लखनऊ में फर्जी बेटिंग गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर, डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह और एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह की पूर्वी जोन के थाना गुडंबा की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी बेटिंग गेमिंग के माध्यम से भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे थे।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 1 करोड़ 7 लाख 50 हजार रुपये नकद और ठगी में प्रयोग किए जाने वाले पुराने नोट भी बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं, जिनका उपयोग इस अवैध गतिविधि को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था।
यह गिरोह साइबर ठगी का एक संगठित नेटवर्क चला रहा था, जो लोगों को ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग के बहाने फंसाकर उनसे पैसे ऐंठता था।

One thought on “लखनऊ में फर्जी बेटिंग गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़

  1. जब सरकार ने ख़ुद ही ख़ुली छूट दे रखी है,अच्छे-अच्छे अभिनेता और खिलाड़ी जब जुए का प्रचार करेंगें तो आम लोग भी नए तरीकों से लोगों को ठगेंगे ही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *