प्राथमिक विद्यालयों की क्लोजर और मर्जर नीति का विरोध कर रहे सपा विधायक आर के वर्मा सहित दो पर FIR

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिक विद्यालयों की क्लोजर और मर्जर नीति का विरोध कर रहे समाजवादी पार्टी के विधायक आरके वर्मा और उनके दो सहयोगियों पर केस दर्ज किया गया है| प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला द्वितीय में बिना अनुमति के राजनीतिक कार्यक्रम करने के आरोप में सपा विधायक आरके वर्मा समेत तीन नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। मामले में प्रतापगढ़ गौरा खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दुबे की ओर से फतनपुर थाने में तहरीर दी गई है। आरोप है कि समर्थकों संग पहुंचे विधायक ने स्कूल स्कूल में ताला तोड़कर जबरन राजनीतिक कार्यक्रम करने का आरोप का ताला तोड़कर बच्चों को बरगला कर परिसर में पोस्टर लगवाए और राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किया।

दरअसल, प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों की क्लोजर और मर्जर नीति का प्रमुख विपक्षी दल द्वारा की ओर से जगह-जगह पीडीए पाठशाला आयोजित कर इस नीति का विरोध किया जा रहा है। इसी के तहत रानीगंज के विधायक आरके वर्मा प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला द्वितीय में अपना विरोध दर्ज कर कार्यक्रम करने पहुंचे थे| उनके साथ सहयोगी शेरबहादुर यादव, अमरपाल यादव समेत अन्य समर्थक थे। तहरीर में बताया गया कि इस दौरान स्कूल के बच्चे घर चले गए थे। स्कूल के प्रधानाध्यापक की ओर से विभागीय आदेश के बिना राजनीतिक कार्यक्रम कराने से मना कर दिया गया। इसके बाद सपा विधायक के समर्थकों ने विद्यालय का ताला तोड़कर जबरन परिसर में प्रवेश किया।

आरोप है कि इस दौरान कुछ स्कूली बच्चों को बरगलाकर राजनीतिक पोस्टर बैनर लगवाए गए। इसके बाद कार्यक्रम आयोजित किया। साथ ही सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। इस संबंध में जब विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई तो उन्होंने मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज हुआ।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे परिवर्तन का विरोध कर रहें हैं| उन्होंने प्रदेश सरकार की इस नीति विधायक आर के वर्मा के समर्थन में अपने X हैडल पर लिखा है कि पढ़ाई के लिए तो FIR अंग्रेजों तक ने नहीं की थी। भाजपा का शिक्षा विरोधी चेहरा अब जनता के सामने उजागर हो गया है। अब भाजपा हमेशा के लिए जाएगी। निंदनीय!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *