
अमरोहा, 24 जुलाई 2025। अमरोहा में आज जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने आंगनबाड़ी केंद्र ढक्का पहुंचकर संचालित संभव अभियान 5.0 का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सामने कुपोषित बच्चों का वजन कराने के साथ हाइट नपवाई। उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन करने के साथ गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की। माताओं से अपने स्वास्थ्य के साथ बच्चों की डाइट का भी विशेष ध्यान रखना को कहा। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पर हर महीने मिलने वाले राशन वितरण की भी जानकारी ली। डीएम ने कंपोजिट विद्यालय ढाका का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंजीकृत 41 बच्चों में से 29 उपस्थित पाए गए। इसके बाद उन्होंने कक्षाओं में जाकर शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों से गणित के सवाल हल कराए और हिंदी के शब्दों को पढ़वाकर देखा। उन्होंने छोटे बच्चों से कविताएं भी सुनी।