कब्जा मुक्त कराई गई तुर्की खेड़ा की जगह का किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण

शाहजहांपुर/ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत तुर्की खेड़ा में स्थापित अटल सहजन वन का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा की जा रही देखभाल की सराहना की और पेड़ों की गिनती एवं पुनः रोपण के निर्देश दिए।
सहजन वन की समुचित देखरेख हेतु केयरटेकर कक्ष निर्माण और सुरक्षा हेतु कदम उठाने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल से भूमि की जानकारी लेकर 10 एकड़ में बाम्बू गार्डन विकसित करने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिए।
यह गार्डन पर्यावरणीय प्रतीक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा जिसमें झोपड़ियां, खान-पान और अन्य सुविधाएं होंगी। जिलाधिकारी ने हर बुधवार को निरीक्षण करने और प्रगति की समीक्षा करने की घोषणा की।