
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार धार्मिक भावनाओं को भड़काकर जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है। लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान विरोध और हंगामे के चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अखिलेश यादव समेत विपक्षी सांसदों को सत्र की गरिमा बनाए रखने की चेतावनी भी दी।
लोकसभा में टकराव
बीते कुछ दिनों से संसद में लगातार हो रहे हंगामों को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि “सदन चलाना सभी की ज़िम्मेदारी है”, और सांसदों को सहयोगात्मक रवैया अपनाने की सलाह दी। अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार संवाद से भाग रही है और सवाल पूछने पर चिढ़ जाती है।
किसानों पर लाठीचार्ज का आरोप
अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि खाद और डीएपी की भारी किल्लत से परेशान किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उन्होंने कहा कि “जो सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा कर सत्ता में आई थी, वही आज बुजुर्ग महिलाओं तक पर डंडे बरसा रही है।”